प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था और तपस्या का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। संगम तट पर रोजाना करीब 10 लाख श्रद्धालु गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए हुए हैं और साधना में लीन हैं।
मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है एक तपस्वी बाबा, जो पिछले 7 वर्षों से लगातार एक ही पैर पर खड़े रहकर तपस्या कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं के आकर्षण के लिए 30 फीट ऊंचा भव्य शिवलिंग भी स्थापित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस बार माघ मेले में पहली बार महिला जल पुलिस को भी तैनात किया गया है, जो संगम में स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। प्रशासन के मुताबिक, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: