उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज अलौकिक दृश्य देखने को मिला, जब बाबा महाकाल त्रिपुंड और वैष्णव तिलक से सुसज्जित स्वरूप में भक्तों को दर्शन देने पहुंचे। तड़के भस्म आरती के दौरान गर्भगृह का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया, जहां हजारों श्रद्धालु महादेव के दिव्य स्वरूप के साक्षी बने।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, विशेष श्रृंगार के तहत बाबा महाकाल को त्रिपुंड और वैष्णव तिलक धारण कराया गया, जो शिव और विष्णु की एकता का प्रतीक माना जाता है। भस्म आरती के समय नगाड़ों, शंख और मंत्रोच्चार के बीच बाबा का दिव्य रूप प्रकट हुआ, जिससे भक्त भाव-विभोर हो गए।
भस्म आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने इसे दुर्लभ और अलौकिक अनुभव बताया। कई भक्तों ने कहा कि इस स्वरूप में बाबा महाकाल के दर्शन जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति प्रदान करते हैं।
मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे, ताकि सभी भक्त सुगमता से दर्शन कर सकें।
#Ujjain #Mahakal #BhasmaAarti #MahakaleshwarTemple #ShivBhakti #UjjainNews #SanatanDharma #HarHarMahadev #MadhyaPradeshNews

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: