एस्ट्रो धर्म :
Horoscope April 25, 2020: Aries, Cancer and other zodiac signs ...
Horoscope Today: किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है.
मेष- दौड़-भाग से बचाव करें. नौकरी में पद-परिवर्तन हो सकता है, भगवान की उपासना करें.
वृषभ- पुरानी इच्छा पूरी होगी. समस्याएं हल होंगी. यात्रा करने से बचाव करें.
मिथुन- महत्वपूर्ण असवर मिल सकता है. तनाव और दबाव कम होगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी.
कर्क- घर की समस्याएं हल होंगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. रुके काम पूरे होंगे.


सिंह- विवाद हो सकता है. नौकरी में तनाव की स्थिति आ सकती है. थोड़ा समय पूजा उपासना में दें.
कन्‍या- नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. नौकरी में सुधार होगा. रिश्ते अच्छे होंगे.

तुला- करियर में सफलता मिलेगी. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. धन और उपहार की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक- मान-सम्मान बढ़ेगा. पुरानी समस्या का हल निकलेगा. यात्रा करने से बचें.
धनु- पारिवारिक समस्या पर ध्यान दें. संपत्ति को लेकर समस्या होगी. सेहत का ध्यान रखें.

मकर- खूब व्यस्तता रहेगी. नौकरी में परिवर्तन और पदोन्नति होगी. धन के खर्चे बढ़ सकते हैं.
कुंभ- व्यस्तता रहेगी. मन चिंतित हो सकता है. पुराना धन मिल सकता है.
मीन- सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में सुधार होगा. संतान पक्ष की उन्नति होगी.



Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: