खबर - जितेश सोनी
चूरू। प्रतिभा नगर के सोती भवन में चल रही दिव्य गीता भागवत कथा में पं.आकाश मिश्रा कहा पं, परमात्मा प्राप्ति के लिए परमात्मा में विश्वास जरूरी है। उन्होंने गीता के सातवें अध्याय व भागवत महापुराण के तीसरे, चैथे व पांचवें स्कन्ध पर हवचार व्यक्त किए। उन्होने कहा मानव जैसी भावना से भक्ति करेगा भगवान की उसी भगवान पर विश्वास रखना चाहिए। मोहनलाल शर्मा भगवानदास, कैलाश नवहाल, मनोज शर्मा, राजकुमार पाण्डे, रिद्रकरण ओम प्रकाश मोटोलिया, सत्यनाराण कानोड़िया,हरि कृष्ण जोशी व विनोद पीपलावा आदी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: