कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा मे बावड़ी वाले श्री ठाकुरजी मंदिर मे श्री श्याम बालक मंडल व ग्रामवासियों द्वारा पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। ग्रामीण अजयसिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा-कृष्ण को हलवे व पौषबड़े का भोग महंत राघवाचार्य ने लगाया तथा उनकी आरती उतारी व इसके बाद पंगत प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, संजय जोशी, राधेश्याम जांगिड़, रोताशसिंह, आजाद, विष्णु, गोपाल, सीताराम, मनोज अग्रवाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा मे बावड़ी वाले श्री ठाकुरजी मंदिर मे श्री श्याम बालक मंडल व ग्रामवासियों द्वारा पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। ग्रामीण अजयसिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा-कृष्ण को हलवे व पौषबड़े का भोग महंत राघवाचार्य ने लगाया तथा उनकी आरती उतारी व इसके बाद पंगत प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, संजय जोशी, राधेश्याम जांगिड़, रोताशसिंह, आजाद, विष्णु, गोपाल, सीताराम, मनोज अग्रवाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: