बीकानेर । सावन में होने वाली हरियाली दूज पर सोमवार को ( 28-7-2014 अनेक जगहों पर धार्मिक आयोजन होंगे। एम एम स्कूल के पास स्थित रामदेव मंदिर में आज सायं बाबा रामदेव का विशेष श्रंृगार किया जायेगा। पं सुन्दर लाल जोशी ने बताया कि मंदिर में विभिन्न पुष्पों का श्रृंगार किया जायेगा और प्रसाद चढ़ाया जायेगा। वही रात्रि में जागरण का आयोजन भी होगा।
बीकानेर । सावन में होने वाली हरियाली दूज पर सोमवार को ( 28-7-2014 अनेक जगहों पर धार्मिक आयोजन होंगे। एम एम स्कूल के पास स्थित रामदेव मंदिर में आज सायं बाबा रामदेव का विशेष श्रंृगार किया जायेगा। पं सुन्दर लाल जोशी ने बताया कि मंदिर में विभिन्न पुष्पों का श्रृंगार किया जायेगा और प्रसाद चढ़ाया जायेगा। वही रात्रि में जागरण का आयोजन भी होगा।
Post A Comment:
0 comments: