बजरंग दया करके मुझको अपना लेना |
मैं शरण पड़ा तेरी, चरणों में जगह देना ||

करूणानिधि नाम तेरा, करुणा दिखलाओ तुम |
सोये हुए भावों को हे नाथ जगाओ तुम |
मेरी नावं भवर डोले, उसे पार लगा देना ||
...... बजरंग दया करके .......

तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो |
इस तन में समाये हो, प्राणों से प्यारे हो |
नित माला जपूँ तेरी, मुझको न भुला देना ||
...... बजरंग दया करके .......

पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ |
घर-बार छोड़ कर मैं, जीवन से खेला हूँ |
दुःख का मैं मारा हूँ, मेरे दुःख दर्द मिटा देना ||
...... बजरंग दया करके .......

मैं सबका सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा (दास) हूँ |
नहीं नाथ भुला देना, इस जग में अकेला हूँ |
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना ||
...... बजरंग दया करके .......
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: