नई दिल्ली: हर साल माघ शुक्ल चतुर्थी को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्मदिन मनाया जाता है, जिसे गणेश जयंती, माघ विनायक चतुर्थी या गौरी गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस साल गणेश जयंती पर रवि योग बन रहा है और भद्रा का साया भी रहेगा।
पंचांग के अनुसार, इस बार माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि 22 जनवरी, गुरुवार को सुबह 2 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 23 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 2 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी। इस तिथि के आधार पर गणेश जयंती 22 जनवरी, गुरुवार को मनाई जाएगी।
विशेष ध्यान देने योग्य बातें:
-
गणेश जयंती के दिन चंद्र दर्शन वर्जित है।
-
दोपहर से भद्रा का प्रभाव रहेगा, इसलिए इस काल में कोई भी शुभ कार्य न करें।
-
यह दिन विशेष रूप से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और विघ्न हरण के लिए मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गणेश जी की पूजा और विधिपूर्वक अनुष्ठान करने से संपत्ति, सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
#GaneshJayanti2026 #MukhyaVighnaharta #MangalTithi #RaviYoga #BhadraKala #HinduFestivals #MaaghVinayakChaturthi #SpiritualIndia

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: