नई दिल्ली: प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद जी महाराज ने हाल ही में DUSU अध्यक्ष के सवाल का जवाब देते हुए शराब और चरित्र के महत्व पर गहरी बात कही।
अध्यक्ष ने शराब को लेकर प्रश्न किया था, जिस पर प्रेमानंद जी ने न केवल शराब के नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला, बल्कि यह भी बताया कि व्यक्तिगत चरित्र और नैतिकता हमेशा परिवार की पृष्ठभूमि से ऊपर होती है।
संत जी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और युवाओं के बीच जीवन में अनुशासन और आत्म-संयम की सीख के रूप में चर्चा का विषय बना है।
#PremanandJi #DUSU #AlcoholAwareness #CharacterMatters #YouthInspiration #MaharajPravachan #LifeLessons #Motivation #SpiritualWisdom

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: