शास्त्रों में वर्णित श्री महालक्ष्म्यष्टकम् को देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावशाली और सरल स्तोत्र माना जाता है। यह दिव्य स्तोत्र पद्म पुराण में उल्लेखित है और इसकी रचना स्वयं इंद्र देव ने की थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब इंद्र देव अपने ऐश्वर्य और वैभव से वंचित हो गए थे, तब उन्होंने इसी स्तोत्र का श्रद्धापूर्वक पाठ कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया था।
कहा जाता है कि श्री महालक्ष्म्यष्टकम् के नियमित और श्रद्धा से किए गए पाठ से व्यक्ति के जीवन से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक संकट समाप्त होते हैं। इतना ही नहीं, इस स्तोत्र के प्रभाव से शत्रुओं का नाश होता है, कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और साधक को धन, धान्य, सुख-समृद्धि तथा समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्यों और विद्वानों के अनुसार, यदि इस स्तोत्र का पाठ प्रातःकाल स्नान के बाद या शुक्रवार के दिन किया जाए तो इसका फल और भी अधिक शुभ माना जाता है। दीप प्रज्वलित कर, कमल पुष्प अर्पित कर और एकाग्र मन से किया गया पाठ देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाता है।
मान्यता है कि श्री महालक्ष्म्यष्टकम् केवल धन प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन में स्थिरता, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है। यही कारण है कि इसे आज भी लाखों श्रद्धालु अपने दैनिक पूजा-पाठ में शामिल करते हैं।
#LakshmiAshtakam #Mahalakshmi #DhanPrapti #SanatanDharma #Bhakti #LakshmiKripa #SpiritualIndia #FridaySpecial

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: