एक दुखी व्यक्ति ने संत से पूछा,
“क्या ऐसा समय कभी आएगा, जब मेरी सारी परेशानियां खत्म हो जाएँ?”
संत ने समझाया:
“नहीं, जीवन में परेशानियां हमेशा रहेंगी। यही जीवन का हिस्सा हैं।
असली सफलता और शांति परेशानियों के बीच भी धैर्य और समझदारी बनाए रखने में है।”
संत की यह सीख हमें याद दिलाती है कि सुख और दुख दोनों जीवन के हिस्से हैं, और उन्हें स्वीकार करना ही हमारी आंतरिक शक्ति बढ़ाता है।
इसलिए जब भी मुश्किल समय आए, संघर्ष को सीख और अवसर के रूप में देखें, और निराशा से हार न मानें।

.jpg)
Post A Comment:
0 comments: