एस्ट्रो धर्म :



जाने-माने ज्योतिषाचार्य और अपने अलग अंदाज से भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर बेजान दारूवाला का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शुक्रवार, 29 मई को गांधीनगर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। अस्पताल के अनुसार उनकी मृत्यु कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हुई। बेजान दारूवाला न सिर्फ देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे बल्कि अपनी सटीक भविष्यवाणियों के कारण पूरी दुनिया में उनका नाम था। बेजान दारूवाला की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई। उनके पास राजनेता, उद्योगपति, खेल की जानी-मानी हस्तियां और सिनेमा जगत के लोग उनसे ज्योतिषी सेवाएं लेते थे। विश्व प्रसिद्ध ऐस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला की ज्योतिष यात्रा और उनके जिंदगी से जुड़े कुछ यादगार लम्हों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

1- बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को एक पारसी के घर में हुआ था। बेजान दारूवाला ने अपनी शिक्षा अंग्रेजी में पीएचडी से पूरी की। इसके बाद अहमदाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर के तौर पर छात्रों को पढ़ाया था।
2- पारसी समुदाय से संबंध होने के बावजूद वे भगवान गणेश के परम भक्त थे। उन्हें वैदिक ज्योतिष और पश्चिमी ज्योतिष विद्या दोनों में बराबर महारत हासिल थी। इसके अलावा वे टैरो रीडिंग और हस्तरेखा शास्त्र में भी अच्छे जानकार थे।
3- बेजान दारूवाला की रुचि न सिर्फ ज्योतिष में थी बल्कि उन्हें कविता, लेखन और कार्टूंस भी थी।


4- बेजान दारूवाला की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि न सिर्फ उनसे बड़े-बड़े राजनेता और सितारे उनका आशीर्वाद लेना के लिए उत्साहित रहते थे, बल्कि एक बार तो बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा ने भी एक बार उनसे अपने सिर पर हाथ रखने को कहा था। 

5- बेजान दारूवाला के दो बेटे हैं। एक बेटे का नाम नस्तूर दारूवाला है जबकि दूसरा बेटा चिराग है जिन्होंने उसको गोद लिया है। बेजन दारुवाला का पूरा परिवार ज्योतिष विद्या के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।  

6- बेजान दारूवाला जब भी किसी के बारे में भविष्यवाणी करते थे उनका तरीका बिल्कुल भी अलग तरह का होता था। वे सबसे पहले उस व्यक्ति को देखते थे फिर उन्हें उससे एक ऊर्जा मिलती थी। इसके बाद समय का ध्यान लगाकर देखते हैं कि दिन कैसा है अच्छा, बुरा या उदासीन। फिर मन में गणना करने के बाद भगवान गणेश का नाम लेकर भविष्यवाणी करते थे।

7- बेजान दारूवाला की कई भविष्यवाणियां एकदम सही साबित हुई थी जिसकी वजह से उन्हें इतनी ख्याति प्राप्ति हुई। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपपेयी, मोरार जी देसाई, मनमोहन सिंह और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बारे में थी। 

8- इसके आलावा संजय गांधी की दुर्घटना में मृत्यु, इंदिरा गांधी की हत्या, करगिल युद्ध और गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में इनकी भविष्यवाणियां एकदम सही साबित हुई थी।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: