एस्ट्रो धर्म :



ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में राहु और बुध का गोचर है। सिंह राशि में चंद्रमा चल रहे हैं। धनु राशि में केतु चल रहे हैं। मकर राशि में गुरु और शनि चल रहे हैं। कुंभ राशि में मंगल का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति अभी भी पहले जैसी ही है। कोई बहुत सुधार नहीं दिख रहा है। हर दृष्टिकोण से सभी के लिए बहुत बचकर चलना अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में खासतौर से सचेत रहें।

राशिफल-
मेष
-इस राशि के विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कुछ सफलता की ओर जाएंगे। अच्‍छे विचार मन में आएंगे। भावुकता पर नियंत्रण रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। रोजगार और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों पहले से सुधार की ओर अग्रसर हैं। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-घर या भौतिक सुख सम्‍पदा से सम्‍बन्धित कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। अपने प्रेम को थोड़ा समय और स्‍पेस दें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-उदर रोग से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। पहले से बेहतर हुआ है। रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। प्रेम में थोड़ी दूरी अभी बरकरार रहेगी। आगे चलकर अच्‍छा होगा। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-धन का आवक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। अपनों से न उलझें। निवेश अभी रोक कर रखें। प्रेम में दूरी, रोजगार के क्षेत्र में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। पहले से बेहतर स्थिति है आपकी। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। भावुकता पर नियंत्रण रखकर कामों को करें। जैसे चल रहा है, चलने दें। कुछ नया करने की आवश्‍यकता अभी नहीं दिख रही है। केसर का तिलक लगाएं।

कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। सिरदर्द या नेत्र विकार से पीडि़त हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। रोजगार के क्षेत्र में कोई बहुत अच्‍छे अवसर अभी नहीं दिख रहे हैं। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करना अच्‍छा रहेगा।

तुला-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। नए अवसर दिखाई पड़ेंगे लेकिन कोई बहुत अच्‍छा समय नहीं है। शनि का वक्री होना आपके जीवन में बहुत अच्‍छा फल नहीं देगा। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है। लेकिन आज थोड़ा अच्‍छा अवसर दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर होगा। सूर्यदेव को जल दें।

धनु-धर्म-कर्म में भाग लेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कुछ संस्‍कारिक काम करने को सोचेंगे। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार अभी मध्‍यम गति से चलता रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम दिख रही है। सूर्यदेव को प्रणाम करें। उन्‍हें जल दें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-नए सुअवसर की ओर जा रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। बुजुर्गों का अशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करें।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: