ऐस्ट्रो धर्म :
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहरों में से एक है. शिव भक्त अपने आराध्य भोले भंडारी की विशेष आराधना के लिए इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं. महाशिवरात्री (Mahashivratri 2020) के खास अवसर पर शिवालयों में शिवलिंग पर जल, दूध और बेल पत्र चढ़ाकर भक्त शिव शंकर को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri Songs) के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से शिविलंग का अभिषेक या जल चढ़ाते हैं उन्हें महादेव की विशेष कृपा मिलती है. भगवान शिव की भक्ति से जुड़े भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कई गाने हैं, जिन्हें सुनने के बाद कोई भी शिवभक्ति में लीन हो जाएगा. इन गानों में न केवल भोले भंडारी की महिमा का जिक्र किया गया है, बल्कि उनकी भक्ति से जुड़ी भी कई बातें बताई गई हैं.
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: