खबर - सुरेंद्र शर्मा
सूरत , वाटिका टाउन स्थित जनार्दन लाटा के घर रात्री सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे प्रजापति सुन्दरकांड मित्र मंडल द्वारा बहूत सुन्दर और अनेक भजन के साथ पाठ किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ की शुरुआत अपनी सुमधुर आवाज गणपति आज पधारो भजन से की व उसके बाद मेरे राम की तस्वीर को सारी दुनिया पुजती हैए लंका में मच गयो हाको रे वानर आयो बाकोए खुश होंगे हनुमान राम राम किये जा के सुंदर भजनो में सुन्दरकाण्ड की चौपाइयों की लाडिया पिरोकर शानदार प्रस्तुति दी गई। गौ सेवक जनार्दन लाटा भगवान की भक्ति के रंग में रंगे हुए थे । पाठ के समापन के बाद प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। इस मौके पर सज्जन महर्षि , आशिष शर्मा ,अमित शर्मा (खंडेला ), श्याम रामावत ,संदीप शर्मा ,संजय प्रजापति ,भागीरथ प्रजापति ,किशन प्रजापति और सेकडों धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: