खबर - अनिल शर्मा
शिमला – सैकेण्डरी स्कूल त्योंदा के खेल मैदान पर शुक्रवार 25 नवबंर को रात्रि 8 बजे से 15 वां श्यााम दिवाना महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें गायक कलाकार जयशंकर चौधरी कलकता,श्रीकान्त तिवाडी महाराष्ट्र,संजय पारीक जयपुर होगे। इस अवशर पर बन्टी सोनिया तिलकधारी दिल्ली राधा कृष्ण,श्याम बाबा व सुदामा आदि की आकर्षक झाांकीया प्रस्तुत करेगें। संघ के अध्यक्ष किरोडीमल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां आरम्भ कर दी गयी है इसके लिए मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस अवशर पर शोभायात्रा निकाली जावेगी मुम्बई प्रवासी अश्वनी कुमार जोशी ने बताया कि इस शोभायात्रा मे मुम्बई,कलकता,हैदराबाद,अहमदाबाद,दिल्ली,रतलाम व दुबई से भी प्रवासी भाग लेगें।
Post A Comment:
0 comments: