कोटपुतली। निकटवर्ती ग्राम रामसिंहपुरा स्थित श्री जीण माता मन्दिर मे शनिवार को माता की झॉकी सजाई व मन्दिर की विशेष सजावट की गई। श्री जीण माता सेवा समिति के तत्वाधान मे गावॅ से जीण धाम के लिए अखण्ड़ ज्योति के साथ द्वितिय पद यात्रा रवाना हुई। मन्दिर के पुजारी सुरेश शर्मा ने बताया कि यात्रा मे 41 ध्वजों की विधिवत् रूप से पुजा अर्चना की। माता झॉकी बैण्ड बाजे के साथ गॉव के मुख्य मार्गो से होकर रवाना हुई यात्रा के दौरान ग्राम वासियो ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगा कर हर्षोल्लास के साथ पद यात्रियो को रवाना किया। इस मौके पर बाबूलाल, सुवालाल, अनिल कुमार, उमेश, रोशनलाल, रामकुवार, सुबेसिॅह सहित अनेक ग्रामवासी मौजुद थे।
कोटपुतली। निकटवर्ती ग्राम रामसिंहपुरा स्थित श्री जीण माता मन्दिर मे शनिवार को माता की झॉकी सजाई व मन्दिर की विशेष सजावट की गई। श्री जीण माता सेवा समिति के तत्वाधान मे गावॅ से जीण धाम के लिए अखण्ड़ ज्योति के साथ द्वितिय पद यात्रा रवाना हुई। मन्दिर के पुजारी सुरेश शर्मा ने बताया कि यात्रा मे 41 ध्वजों की विधिवत् रूप से पुजा अर्चना की। माता झॉकी बैण्ड बाजे के साथ गॉव के मुख्य मार्गो से होकर रवाना हुई यात्रा के दौरान ग्राम वासियो ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगा कर हर्षोल्लास के साथ पद यात्रियो को रवाना किया। इस मौके पर बाबूलाल, सुवालाल, अनिल कुमार, उमेश, रोशनलाल, रामकुवार, सुबेसिॅह सहित अनेक ग्रामवासी मौजुद थे।
Post A Comment:
0 comments: