सांसद बोहरा, सुशील ओझा व अनेक का सम्बोधन
भिवानी। ब्राह्मण समाज के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन द्वारा विप्रों की सामूहिक एकता, सामाजिक समरसता व नेतृत्वशीलता के साथ आगे बढऩे की हूंकार के तहत 'विप्र जयघोष' का आयोजन हरियाणा के भिवानी में किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के पावन-पवित्र सन्देश देने वाली मिट्टी के कण-कण में 'जय परशुराम' के नारे की गूंजायमान करने राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रुप में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने करवायी। भिवानी के नई अनाज मण्डी परिसर में हजारों विप्रों की साक्षी में दीप रोशन के साथ शुरु हुए 'विप्र जयघोषÓ कार्यक्रम में बीते दिनों देशभर में सर्वाधिक मत प्राप्त कर संसद में पहुंचे सांसद बोहरा ने समाज में जागृति के लिए एकजुटता की अपील की, साथ ही हरियाणावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग कि विख्यात कवि दादा लक्ष्मीचंद जी के नाम से फाउण्डेशन के गठन हेतू सकारात्मक प्रयासों की बात कही। इससे पूर्व विफा के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि विप्र जयघोष किसी जाति का विरोधी सम्मेलन नहीं है बल्कि सर्वे भवन्तु सुखिन: का सन्देश देने वाला ब्राह्मण नियति और परम्परा के निर्वहन के तहत सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढऩे व नेतृत्व करने की मुहिम भर है। ओझा ने हरियाणावासियों को मेहनती, धार्मिक एवं बुद्धिमानी बताते हुए कहा कि वीर पुण्यधरा के विप्र एकजुटता के साथ समाज के लिए योगदान देकर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें। इस मौके विफा के राष्ट्रीय सचिव भरतराम तिवारी, राजस्थान विफा के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दाधीच, आयोजन संयोजक भागीरथ वशिष्ठ, हरियाणा के विफा अध्यक्ष रामनिवास बोहरा, राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक, पर्यवेक्षक सुनील मुद्गल व कुलदीप शर्मा सहित अनेक विप्र नेताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में हरियाणा की लोक संस्कृति का विख्यात लोक नृत्य 'रागिनी' का भी बाली शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने शानदार व्यंग्यात्मक प्रस्तुतिकरण किया। वहीं बीते दिनों अमेरिका में आयोजित 42 वीं वल्र्ड ओपन शतरंज प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट भिवानी के विप्र छात्र योगेश गौतम का भी भव्य अभिनन्दन-सम्मान किया गया। सुशील ओझा ने गौतम की कोचिंग के लिए एक लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा के साथ, भिवानी के 101 परिवारों को 30 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की बात भी कही। मंच पर हरियाणा के अनेक विप्र जनप्रतिनिधियों में महिलाओं, पुरुषों ने उपस्थिति दर्शायी, सभी का आभार एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट डा. भीमसेन शर्मा ने जताया जबकि संचालन बालकिशन शर्मा ने किया। सांसद बोहरा, ओझा एवं दाधीच को स्मृति चिन्ह भेंट कर हरियाणा विफा इकाई ने अभिनन्दन भी किया।
Post A Comment:
0 comments: