जयपुर । श्रावण माह के दूसरे वन सोमवार के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महोदव मन्दिर में भोले बाबा की विशेष आराधना की गई तथा दुग्धाभिषेक व सब्जी की झांकी के विशेष आयोजन हुए। बंगाली बाबा आत्माराम ब्रहमचारी गणेश मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि सावन के दूसरे वन सोमवार पर सुबह 8.30 बजे जयकारों के बीच भोले बाबा का गन्ने के रस, जल, दूध, आदि से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर रूद्र पाठ भी होगें एवं शाम को 7.00 बजे भोले बाबा की सब्जी की झाॅंकी सजाई जायेगी जो श्रद्वालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।
जयपुर । श्रावण माह के दूसरे वन सोमवार के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महोदव मन्दिर में भोले बाबा की विशेष आराधना की गई तथा दुग्धाभिषेक व सब्जी की झांकी के विशेष आयोजन हुए। बंगाली बाबा आत्माराम ब्रहमचारी गणेश मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि सावन के दूसरे वन सोमवार पर सुबह 8.30 बजे जयकारों के बीच भोले बाबा का गन्ने के रस, जल, दूध, आदि से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर रूद्र पाठ भी होगें एवं शाम को 7.00 बजे भोले बाबा की सब्जी की झाॅंकी सजाई जायेगी जो श्रद्वालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।
Post A Comment:
0 comments: