नई दिल्ली, योगराज शर्मा।
लॉकडाउन की मार जहा विभिन्न आर्थिक गतिविधियो पर पड़ी है वहीं, धर्म जगत भी इससे अछूता नहीं है। मंदिर बंद है, पुजारी और उनके परिवार संकट में है। जो कहीं खाने की लाइन मे भी नही लग सकते और आज उनके जीवनयापन का संकट आ गया है। मंदिर संचालकों की मदद से अब तक समय काट रहे पुजारियों ने अपना दर्द प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग की मांग की है। साथ ही मंदिर संचालको और ब्राह्मण समाज की संस्था अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा ने अपनी जमा राशि का एक बडा हिस्सा प्रधानमंत्री केयर्स फंड मे जमा भी करवा दिया है। ताकि आगे सरकार मदद के लिए आगे बढे।
उनके पीएम को लिखे पत्र को यहां संलग्न किया गया है
----------------------------------------
सम्मानीय प्रधानमन्त्री महोदय जी,
भारत सरकार
विषय: - ब्राह्मण सामाजिक संस्थाओ व मंदिर के पुजारियो को आर्थिक सहयोग हेतु निवेदन व अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष व पी एम केयर्स फण्ड मे जमा किये सहयोग को रिकॉर्ड मे दर्ज करने हेतु निवेदन |
मान्यवर
निवेदन इस प्रकार है अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय स्तर पर श्रीचौरासिया ब्राह्मण समाज के साथ साथ अन्य समाज के वेलफेयर के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति मे खड़ी रही है अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा ने वर्तमान भारत सरकार की हरेक नीतिओं का प्रचार प्रसार व समर्थन सदैव किया है|तथा सम्माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान मे हमेशा बाद चढ़ कर हिस्सा लिया है| कोरना वैश्विक आपदा के समय महासभा ने श्रीचौरासिया ब्राह्मण सदस्यों के सहयोग से ₹504000/- पी एम केयर्स फण्ड व प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मे जमा कराये है इसकी डिटेल्स अटैचमेंट डॉक्यूमेंट मे है |
इसी कोरोना वैश्विक आपदा की घडी में सरकारी अनुपालन के आधार पर मंदिर को भी बंद रखने का आदेश का पालन शुरू से ही मंदिर संचालक/पुजारी कर रहे हैं इस कारण कालोनियों के छोटे मंदिर के पुजारी व छोटे पंडित धार्मिक कार्यो पर रोक हो जाने की वजह से संकट की स्थिति मे है, अत आपसे निवेदन है की पंडितो व पुजारियो के वेल्फेयर में जरूर कोई उचित कदम उठाने की कृपया करे व महासभा उनको आर्थिक सहयोग की गुजारिश करती है |
ब्राह्मण समाज सदैव आपके समर्थन मे खडा है आपके आह्वान पर हमारे श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज ने अपनी सामाजिक संस्था अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा के माध्यम से लगभग समाज के 150 परिवारों को खाद्य सामग्री किट तथा अभी तक कुल ₹504000/प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय राहत कोश(₹252000/- UTR:- PUNBR520200404126 from A/C - 0188000100343493 RTGS ON DATE 04/04/2020 व पी एम केयर्स फंड मे ₹252000/- cheque नम्बर 613404 दिनांक 30/04/2020 PNB SB. A/C-0188000100343493 गुरुग्राम, हरियाणा से हमारी महासभा के बैंक अकाउंट से भेजे है आगे भी राष्ट्रीय हित व समाज हित मे आगे भी सहयोग मे जारी रहेगा जी
आपका देश के प्रति समर्पण व त्याग की श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज सदैव तारीफ व समर्थक है
आपसे निवेदन है की उपरोक्त निवेदन को स्वीकार करते हुए हमारे श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज के समाज के हित मे किय गये कार्यो व पी एम केयर्स अकाउंट मे भेजे गए सहयोग को रिकॉर्ड मे लेते हुए इस संबंध मे उत्साह वर्धक शब्दो के साथ जरूर अनुग्रहित करने की कृप्या करें |
धन्यवाद|
श्री डी डी शर्मा, अध्यक्ष
श्री प्रदीप शर्मा (अधिवक्ता) राष्ट्रीयमहामंत्री
श्री सतीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष
श्री भूपेंद्र शर्मा लेखा निरीक्षक
और श्री गौरीशंकर शर्मा, राष्टीय युवा उपाध्क्षय व् समस्त कार्यकरणी सदस्य और समस्त चौरासिया ब्राह्मण समाज
अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा 9868455501/9313683041
Home
dharam samachar
dharm sansar
अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चौरसिया ब्राह्मण नही होते ।।
ReplyDeleteChaurasia Brahman hi hote hai
ReplyDeleteThis is not chaurasia... This is chauraasiya and they are bhramins. Don't confuse them with the OBC chaurasias
ReplyDelete