खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ - बसावा गांव की धामाणी जोहड़ी में स्थित धामाणी धाम में दुर्गा माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह सवा 11 बजे आयोजित कार्यक्रम नागरदास महाराज के सानिध्य में किया गया। इस मौके हवन, पूजार्चना आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए। इससे पूर्व रात्री जागरण हुआ। भण्डारे में सेंकड़ों श्रद्धालुओं न्र प्रसाद ग्रहण किया। मगनाराम यादव, शिवदास महाराज, इस मौके पर नरेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश यादव, श्रीपाल यादव आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: