खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -बसावा गांव की धामाणी जोहड़ी में स्थित धामाणी धाम में शुक्रवार को दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना होगी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नागरदास महाराज के सानिध्य में की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए धाम के शविदास महाराज व आयोजनकर्ता मगनलाल अहीर ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विशेष पूजार्चना सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर भण्डारे का आयोजन भी होगा। गुरूवार रात को जागरण का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों द्वारा रोचक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
Post A Comment:
0 comments: