
खिरोड़ -खिरोड़ की श्रीजीजानकीनाथ गौशाला में गौशाला सेवा समिति के सौजन्य से गौमाता सेवार्थ आगामी 3 नवम्बर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति के व्यवस्थापक रतनलाल शर्मा ने बताया कि कथा महोत्सव में कथा प्रवचन पं. परमेश्वरलाल शास्त्री करेंगे। कथा प्रवचन का समय दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक का रहेगा। कथा शुभारंभ से पूर्व श्रीगोपालजी मंदिर से सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गोशाला पहुंचेगी।
Post A Comment:
0 comments: