बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। स्थानीय मोहता चौक में मौहल्ला विकास समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी श्याम व्यास ने की। पवन राठी ने बताया कि इस बैठक में आगामी 23 नवम्बर को स्थानीय विद्यालय एवं मौहल्ले के स्तर पर एक गीता ज्ञान प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय मौहल्लेवासियों ने सर्वसमिति से लिया। इस प्रतियोगिता की प्रमुख संयोजिका जयश्री मोहता को बनाया गया है। प्रमुख संयोजिका मोहता ने बताया कि यह प्रतियोगिता मोहता चौक स्थित मरूनायक मंदिर निकट मदन मोहन भवन में 23 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच होगी। इस प्रतियोगिता में सभी प्रश्न धार्मिक पुस्तक गीता पर आधारित होंगे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु रूद्रा ओझा, दिव्या सारस्वत, गोपाल मोहता, बबला महाराज, भवानी राठी व आशीष लखाणी आदि कार्यकत्र्ता अपना सक्रिय योगदान प्रदान कर रहे है।
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: