बीकानेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रिय कार्यालय सादुलगंज से शिव संदेश यात्रा निकाली गई। महाशिवरात्री के आध्यात्मिक संदेश गीतों व साहित्य के माध्यम से देने के उद्देश्य को लेकर सचेतन झांकी निकाली गई, जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश, शिव के स्वर्णिम स्वर्ग, ज्योर्तिलिंगम आदि की झांकी सजी थी। क्षेत्रिय केन्द्र प्रभारी बीके कमल ने बताया कि झांकी मेजर पूर्णसिंह सर्किल से अम्बेडकर सर्किल, रानीबाजार, गोगागेट, स्टेशन रोड से महात्मागांधी मार्ग होते हुए पुनरू मेजर पूर्णसिंह सर्किल पहुंचकर समाप्त हुई। बीके कमल ने बताया कि महाशिवरात्री के दिन मंगलवार सुबह 10.30 बजे परमात्मा शक्ति द्वारा महापरिवर्तन आध्यात्मिक प्रवचन होगा। शिवध्वज भी फहराया जाएगा। शिव शक्ति साधना पीठ में महाशिवरात्री पर मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा। एडवोकेट मदनगोपाल व्यास ने बताया कि चार प्रहर की पूजा विधि विधान से की जाएगी। भक्तों द्वारा शिवधुन का गान किया जाएगा। ब्राह्यण अंतराष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश एवं भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर सामूहिक पूजन रूद्राभिषेक एवं भक्ति संगीत एवं प्रवचन के कार्यक्रम ब्राह्यण अंतराष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश एवं सनातन दर्पण पत्रिका समूह द्वारा गठित भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा के तत्वावधान में सनातन समाज का महाशिवरात्रि पर शिवलिंगों का सामूहिक पूजन, दुग्ध से रूद्राभिषेक एवं शिव दरबार पूजन का भव्य आयोजन 17 फरवरी को बीकानेर के धनीनााथ गिरि मठ पंच मंदिर, कोटगेट में प्रात: 11 बजे से शुरू होगा । ब्राह्यण अंतराष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पं. योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि पूजन अनुष्ठान से सनातन धर्मावलम्बी अपने परिवार सहित रूद्री पाठ के साथ शिवलिंग पर दुग्ध धारा से अभिषेक शिव दरबार का पूजन कर सकेंगे । निवार्ण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानंद जी भारती महाराज के सान्धिय में होने वाले इस सामूहिक पूजन अनुष्ठान के अवसर पर भक्ति संगीत का भव्य कार्यक्रम भी होगा । पूजन अनुष्ठान में प्रत्येक परिवार के आगे एक-एक शिवलिंग, पूजन सामग्री से सजी थाली, दुग्ध, पुष्पमाला, प्रसाद आदि सामग्री होगी, जिससे प्रत्येक परिवार विधि-विधान से अपने हाथों से पूजन कर सकेगा । पूजन अनुष्ठान शास्त्री पंडित शास्त्री पं. अशोक शर्मा एवं यज्ञप्रसाद शर्मा के आचार्चत्व में सम्पन्न होगा ।पंजीकरण:- पूजन अनुष्ठाान में शामिल होने के इच्छुक सनातन धर्मावलम्बी को व्यवस्था हेतु अपने परिवारों का पंजीकरण करवाना होगा ताकि व्यवस्थित रूप से पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो सकें ।
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: