युवा दिवस पर किया पौधारोपण
जयपुर- श्री कल्पतरु संस्थान की और से चलाये जा रहे 'ग्रीन इंडिया - क्लीन इंडिया' अभियान से आज गायत्री परिवार के संयोजक डॉ. प्रणव पंड्या भी जुड़ गए है, स्वामी विवेकानन्द जयंती 'युवा दिवास' के अवसर पर संस्थान की और से विवेकानन्द पार्क में पौधारोपण किया गया जिसका शुभारम्भ डॉ. प्रणव पंड्या नें अशोक का पौधा लगाकर किया. संस्थान अध्यक्ष विष्णु''लाम्बा'' नें बताया की मकर संक्रांति पर चाइनीज़ मांझे से घायल होनें वाले पक्षियों को बचानें के लिये तीन दिवसीय निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर की जानकारी डॉ.पंडया को दी गई, जिसे सराहनीय बताते हुए हुए उन्होंने अभियान की सफलता के लिये शुभकामनाएं और हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया.
Post A Comment:
0 comments: