हिन्दू सम्मेलन में 20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
कस्बे के सरदार विधालय में आयोजित होगा जिला स्तरीय विराट हिन्दू सम्मेलन
विहिप कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, विभाग मंत्री ने किया प्रैस को सम्बोधित
कोटपूतली। कस्बे के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में आगामी 28 दिसम्बर को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक स्थानीय बसंत प्रभु राष्ट्रीय विद्या मन्दिर के परिसर स्थित संघ कार्यालय में विहिप के विभाग मंत्री केदारमल टांक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में टांक समेत विहिप के जिला अध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां वितरित की। इस दौरान आयोजित प्रैस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए टांक व भरगड़ ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन में करीब 20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सम्मेलन को आरएसएस के क्षेत्रिय प्रचारक दुर्गादास, हिन्दू क्रांति दल के अध्यक्ष महंत योगी आदित्यनाथ, विहिप के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम गौतम व सेवानिवृत आईआरएस बी.डी. गुर्जर आदि सम्बोधित करेगे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में टांक ने कहा कि देश में धर्म परिवर्तन एक बडा मुद्दा है। अगर दूसरे धर्म का व्यक्ति स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाता है तो इसे धर्म परिवर्तन नही बल्कि धर्म परार्वतन अर्थात मूल धर्म में वापिस लौटने की संज्ञा दी जायेगी। क्योकि भारत में किसी भी धर्म को मानने वाला व्यक्ति हो वह कालान्तर में हिन्दू ही था जो बल प्रयोग के कारण अन्य धर्मो में चला गया। जिलाध्यक्ष भरगड़ ने बताया कि बजरंग दल द्वारा विगत 6 दिसम्बर को पूरे भारत में शौर्य दिवस मनाया गया था। इसी की कड़ी में जिला स्तर पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सन् 1964 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के बाद से ही हिन्दू धर्म व राष्ट्र के कल्याण के कई कार्य संगठन द्वारा पिछले 50 वर्षो में किये गये है। जिसमें धर्मान्तरण को रोकना, गौ हत्या को रोकना, लवजिहाद के खिलाफ आन्दोलन, लोभ वश किये गये धर्मान्तरण को रोकना व रामसेतु को तोडऩे से बचाना आदि मुख्य कार्य है। वर्तमान में विहिप द्वारा राजस्थान समेत पूरे देश में कई योजनायें चलाई जा रही है। विहिप एक सामाजिक व धार्मिक संगठन है। जिसका मानना है कि सभी हिन्दू एक ही मां की संतान है व आपस में भाई-बंधु है एवं कोई भी व्यक्ति इस धर्म में दलित अथवा पतित नही है।एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में हिन्दू धर्म के प्रति वायु मण्डल के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष पूरणमल भरगड़, नगर अध्यक्ष ललित शर्मा, चन्द्रशेखर स्वामी, मिन्टु चौधरी, धर्मवीर कुमावत, कैलाश भारद्वाज व एड. रामलाल, राजेश सवाईका समेत अन्य मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र रावत ने किया।
संवाददाता - अनिल शर्मा
कोटपूतली
Post A Comment:
0 comments: