फोटो : विनय एन. जोशी 09929818888
अजमेर। तीर्थगुरु पुष्कर मेले के दौरान कार्तिक पंच तीर्थ स्रान सोमवार को एकादशी से प्रारम्भ हो गया जो आगामी 6 नवम्बर पूर्णिमा तक चलेगा इस अवधि में हजारों की तादाद में श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्रान कर पंच तीर्थ का स्रान पुण्य पाएंगे। एकादशी से पुष्कर में श्रृद्धालुओं का तेजी से पहुंचना शुरू हो गया वहीं पशुओं के लिए रवन्ना कटने के साथ ही मेले से पशुओं की रवानगी प्रारम्भ हो गई। पुष्कर (अजमेर)। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला अपनी पूरी रंगत पर है और देसी विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहा है। मेले में सात समुंदर पार से आए सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विदेशी मेले का पूरा आनंदन ले रहे हैं। मेले में अन्तरराष्ट्रीय हॉट एयर बैलून उत्सव भी आयोजित किया गया। | स्काई वॉक्ज़ की ओर से आयोजित होट एयर बैलून एडवेंचर सफारी का देशी विदेशी सैलानियों ने पूरा लुफ्ट उठाया |
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: