बीकानेर । विप्र फाउण्डेशन की राजस्थान रा'य की कार्यकारिणी का विस्तार प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा द्वारा केन्द्रीय पर्यवेक्षक आर.के.ओझा एवं कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दाधीच की सहमति से किया गया है। प्राप्त विज्ञप्ति में कार्यकारिणी के अनुसार जयपुर के नटवरलाल शर्मा, प्रभुदयाल (दादा) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीकानेर के डा. सत्यप्रकाश आचार्य को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनके अलावा उपाध्यक्ष बनने वालों में देवीशंकर शर्मा, सतीश शर्मा, राघव शर्मा, (जयपुर), रुपेश दाधीच (पाली), धर्मेन्द्र पुरोहित शामिल है। वहीं मनीष पारीक (जयपुर), प्रमोद मिश्रा (चूरू), सीताराम पाण्डिया (नोखा), एल.डी.तावणिया (हनुमानगढ़), महेश लाटा, केदार शर्मा, राजेश कर्नल, संतोष नवहाल (जयपुर), प्रार्ची दीक्षित (कोटा), पवन पूजारी (झुन्झूनू) को सचिव, बलदेव व्यास (भरतपुर) को प्रवक्ता बनाया है। उनके अलावा जय शर्मा, विनय जोशी, सुधीर पालीवाल, दिनेश अमन, रामअवतार शर्मा, कैलाश शर्मा, प्रवीण व्यास (जयपुर), खींवसिंह राजपुरोहित, योगेश पारीक (कोटा), सुभाष तिवाड़ी (अलवर), रामअवतार शर्मा (धौलपुर), मनोज शर्मा (हवामहल), संजय सुरोलिया (झुन्झुनु), नत्थीलाल चतुर्वेदी (करौली), भंवरलाल सारस्वत (नागौर), प्रमोद शर्मा (पलसाना), हरिकिशन भारद्वाज, गोविन्द शर्मा (सवाई माधोपुर), भगवान सहाय वैद्य (टोंक), कैलाश चोटिया (नवलगढ़), ब्रह्मानन्द दाडीवाले (भरतपुर), गंगासिंह राजपुरोहित (मारवाड़), विजय शंकर बोहरा (दौसा) को सदस्य बनाया गया है।
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: