परशुराम मन्दिर में भण्डारा आयोजित, हजारों ने पाई पंगत प्रसादी
कोटपूतली। कस्बा स्थित परशुराम मन्दिर में विगत 9 दिन से जारी संगीतमय शिव महापुराण कथा का समापन बुधवार को पांच कुण्डिय यज्ञ एवं नरबदेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ। ब्राह्रण समाज के किशोरी लाल नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकुट से पधारे महाराज कमलदास बापू द्वारा मन्दिर परिसर में पिछले 9 दिन से शिव महापुराण कथा का वाचन किया गया था। जिसके समापन समारोह में पण्डित अनिल शर्मा एवं पण्डित राजू शर्मा द्वारा विविध वेद मंत्रों से हवन व नरबदेश्वर महादेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्वालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में भण्डारे की व्यवस्था एड. बजरंग लाल शर्मा व महादेव की स्थापना भास्कर शर्मा के सौजन्य से की गई। इस अवसर पर योगेन्द्र शर्मा, रामौतार गौड, सुमन शर्मा, मंगतू सोनी, सुभाष प्रधान, सुरेश शर्मा, ब्रह्रानन्द शर्मा, संदीप शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा समेत बडी संख्या में विप्र बंधु मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: