बीकानेर! आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र की ओर से 22 नवम्बर,को सायं 6.15 बजे रिद्धि-सिद्धि पैलेस में सुमेरू भजन संध्या ''तेरे संग का आयोजन किया जाएगा।आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया कॉ-ऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरू भजन गायक जितेन्द्र सारस्वत भजनों की प्रस्तुति देगें।आर्ट ऑफ लिविंग के राजेष मुंजाल व रवि कथूरिया के मुताबिक यह भजन संध्या दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है। इसे भव्यातिभव्य बनाने हेतु रिद्धि-सिद्धि पैलेस की आकर्शक व रंग बिरंगी रोषनी से सजाया गया है।
बीकानेर! आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र की ओर से 22 नवम्बर,को सायं 6.15 बजे रिद्धि-सिद्धि पैलेस में सुमेरू भजन संध्या ''तेरे संग का आयोजन किया जाएगा।आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया कॉ-ऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरू भजन गायक जितेन्द्र सारस्वत भजनों की प्रस्तुति देगें।आर्ट ऑफ लिविंग के राजेष मुंजाल व रवि कथूरिया के मुताबिक यह भजन संध्या दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है। इसे भव्यातिभव्य बनाने हेतु रिद्धि-सिद्धि पैलेस की आकर्शक व रंग बिरंगी रोषनी से सजाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: