जयपुर । श्री श्याम सेवा संघ समिति, हसनपुरा का 28वां वार्षिक महोत्सव 11 एवं 12 अक्टूबर को शान्ति नगर पार्क हसनपुरा में मनाया जाएगा। समार¨ह क¢ प¨स्टर का विम¨चन गुरुवार क¨ सामाजिक न्य्ााय्ा एवं अधिकारिता राज्य्ा मंत्री अरूण चर्तुवेदी ने अपने निवास पर किय्ाा। इस मोके पर संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे । संस्था के मन्त्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर 3ः15 बजे हसनपुरा स्थित बाबू हरचन्द राय जी की कोठी से शान्ति नगर पार्क तक भव्य एवं विशाल श्री श्याम भोग यात्रा निकलेगी। इसी दिन शान्ति नगर पार्क में श्रृंगारित दरबार के समक्ष श्याम सांवरे का गुणगान होगा। अगले दिन 12 अक्टूबर को दोपहर 12ः15 बजे से बनारस के श्री शंकर मनहर एवं सुश्री सोनी निगम द्वारा स्कन्दपुराण पर आधारित श्री श्याम चरित्र का सामूहिक-संगीतमय वाचन व शाम 7ः15 बजे से पुनः लखदातार की महिमा का सुमधुर गुणगान प्रारम्भ होगा।इस अवसर पर ख्याति प्राप्त भजन प्रस्तोताओं के अतिरिक्त कलकत्ता के संजय मित्तल और रवि बेरीवाल, खलीलाबाद के हरमहेन्द्रपाल सिंह रोमीश, ग्वालियर के मनोज शर्मा और सूरजगढ के संजय सैन को आमन्त्रित किया है। Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
जयपुर । श्री श्याम सेवा संघ समिति, हसनपुरा का 28वां वार्षिक महोत्सव 11 एवं 12 अक्टूबर को शान्ति नगर पार्क हसनपुरा में मनाया जाएगा। समार¨ह क¢ प¨स्टर का विम¨चन गुरुवार क¨ सामाजिक न्य्ााय्ा एवं अधिकारिता राज्य्ा मंत्री अरूण चर्तुवेदी ने अपने निवास पर किय्ाा। इस मोके पर संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे । संस्था के मन्त्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर 3ः15 बजे हसनपुरा स्थित बाबू हरचन्द राय जी की कोठी से शान्ति नगर पार्क तक भव्य एवं विशाल श्री श्याम भोग यात्रा निकलेगी। इसी दिन शान्ति नगर पार्क में श्रृंगारित दरबार के समक्ष श्याम सांवरे का गुणगान होगा। अगले दिन 12 अक्टूबर को दोपहर 12ः15 बजे से बनारस के श्री शंकर मनहर एवं सुश्री सोनी निगम द्वारा स्कन्दपुराण पर आधारित श्री श्याम चरित्र का सामूहिक-संगीतमय वाचन व शाम 7ः15 बजे से पुनः लखदातार की महिमा का सुमधुर गुणगान प्रारम्भ होगा।इस अवसर पर ख्याति प्राप्त भजन प्रस्तोताओं के अतिरिक्त कलकत्ता के संजय मित्तल और रवि बेरीवाल, खलीलाबाद के हरमहेन्द्रपाल सिंह रोमीश, ग्वालियर के मनोज शर्मा और सूरजगढ के संजय सैन को आमन्त्रित किया है। Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: