बीकानेर । बाजार में हर छोटी-बड़ी कंपनियां अपने-अपने उत्पादों की बिक्री के लिए आकर्षक रेंज बाजार में उतारने के साथ उन पर लुभावने ऑॅफर भी जारी किए हैं। हालांकि शहर के बाजारों में पुष्य नक्षत्र से ही त्योहारी बिक्री शुरू हो चुकी है, मगर व्यापारी वर्ग को धनतेरस पर बम्पर बिक्री की आस है। इस बार त्योहारी घमासान में होम एम्प्लाइंस, वाहन, रेडिमेड, ज्वैलरी, मोबाइल सैट, मोबाइल सिम, कपडे, गिफ्ट आदि की कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक से बढ़कर एक ऑॅफर जारी किए हैं। निजी कंपनियों के अलावा डाकघर और बैंक भी दिवाली त्योहार को भुनाने में जुट गए हैं।बैंक बेच रहे सिक्के
दिवाली के शुभ अवसर पर डाकघर तथा बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए पूर्णत शुद्ध गोल्ड के सिक्के उपलब्ध करवाए हैं। इनमें बड़ी बैंक प्रमुख रूप से शामिल हैं। कुछ बैंकों ने दिवाली के स्पेशल ऑॅफर के तहत 31 अक्टूबर तक के लिए होम लोन तथा कार के लिए ऋ ण की व्यवस्था की है। कई बैंकों ने भी लोन पर ब्याज दरों की छूट का ऑॅफर दिया है।
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: