बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ, मुंबई का नवम् राष्ट्रीय अधिवेशन 13 और 14 अक्टूबर को सालासर स्थित आईमाता ग्राउण्ड में आयोजित होगा। बीकानेर मण्डल कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर वासुदेवाचार्य, विशिष्ट अतिथि बालकवि बैरागी, मनोहर बैरागी और चौधरी समयसिंह होंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता यूके स्वामी करेंगे। इस मौके पर डॉ. आरएस वैष्णव द्वारा प्रस्तुत स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर महिला सम्मेलन भी होगा। जिसमें राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पुष्पाहरि वैष्णव महिलाओं में स्वरोजगार व गृह उद्योग की बात करेंगी।
प्रथम दिन रात्रि में अखिल भारतीय कवि
सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अरुण जेमिनी, कुंवर जावेद, घमचक मुलतानी, शबाना शबनम, राहुल शर्मा, मुकेश मोलबा कविता पाठा करेंगे। जयकिशन वैष्णव ने बताया कि 14 अक्टूबर को बालाजी के सामूहिक पूजन के बाद अधिवेशन स्थल से शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दिन सवामणी प्रसाद भी किया जायेगा।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सामाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि होंगेे। इस दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी होगा। रात्रि 7 से 9 बजे तक सुन्दरकाण्ड का आयोजयन किया जायेगा।
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: