जयपुर। श्री जमवाय माता सेवा समिति दादी का फाटक की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाले जमवाय माता, जमवारामगढ़ के पोस्टर का विमोचन रविवार को किया गया। इस पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन राजमाता गायत्री देवी के पोते देवराज सिंह ने किया। श्री जमवाय माता सेवा समिति दादी का फाटक के भरत सिंह राजावात और भंवर सिंह रुण्डल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी चतुर्थ पद यात्रा इसी माह 24 सितम्बर को दादी का फाटक ग्रीन पार्क विस्तार वैष्णो माताजी मंदिर से सुबह 7 : 15 बजे रवाना होकर जमवाय माता धाम पहुंचेगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: