जयपुर । बनीपार्क, हाथीबाबू मार्ग स्थित श्री राधादामोदर जी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव में जन्माष्टमी महोत्सव मंगलवार को गोल्डन निकुंज की झांकी सजाई गई। झांकी में विराजे श्री राधादामोदर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे। झांकी के दर्शनार्थ देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर श्री राधामोदर जी ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि महोत्सव के चैथे दिन बुधवार को ग्रीन मोर कुटी की झांकी सजाई जायेगी। 14 को फिरोजी बंगला व अमरनाथ की झांकी जायेगी। उन्होंने बताया कि 15 को चैरी कलर झूला डोल, 16 को काली घटा नोका विहार की झांकी जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 को क्रीम कलर की झांकी सजाई जायेगी तथा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान शाम 7.30 बजे ठाकुर जी का अभिषेक, भजन कीर्तन आदि के कार्यक्रम होगे। 19 को नन्दोत्सव एवं 20 को गिरिराज दर्शन की झांकी सजाई जायेगी।
Post A Comment:
0 comments: