बीकानेर । भल्ला फाऊन्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में बाबा रामदेवजी के मेले की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रामदेवरा स्थित बीकानेर यात्री धर्मशाला में 24 अगस्त से लंगर प्रारंभ होगा। पेडीवाल ने बताया नि:शुल्क चलने वाले लंगर के तहज दोनो समय भोजन , चाय, नाश्ता, आवास एवं चिकित्सा सुविधा भी यात्रियों के लिए होगी। उन्होनें बताया कि लंगर व्यवस्था 05 सितम्बर तक नियमित रूप से संचालित किए जाने का ट्रस्ट ने निर्णय लिया है। पेडीवाल ने बताया कि रामदेवरा में बाबा के भक्तों को दर्शनार्थ लगने वाली लाइनों में ही पेयजल व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा सुनिश्चित की गयी हैं। ट्रस्ट की और से शीतल पेयजल हेतु नियमित रूप से प्याऊ का संचालन किया जा रहा हैं। ट्रस्ट की बैठक में सेवा कार्यों में गुणवत्ता लाने का सभी सदस्यों नें आहवान किया।
ट्रस्ट की बैठक में उपाध्यक्ष सोहनलाल सेठी , नवीन डागा , अरविंद मिढ़ा, खूमराज पंवार , घनश्याम लखाणी, एडवोकेट महेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा ,चन्द्रशेखर जोशी ,ब्रजगोपाल जोशी , भोमराज अग्रवाल , द्वारका प्रसाद लढ़ा सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखें। बैठक का संचालन ट्रस्ट व्यवस्थापक हीरालाल हर्ष में किया आभार राजेन्द्र जोशी ने रखा।
प्रभा बिस्सा
बीकानेर
Post A Comment:
0 comments: