कोटपूतली-विश्व हिन्दू परिषद् की जिला इकाई द्वारा परिषद् के स्थापना को पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर परिषद् की ओर से विभिन्न जीवंत झांकिया निकाली गई जो कस्बे के पूतली रोड स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई अनाज मंडी परिसर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा को सत्ताईसा मंडल के अध्यक्ष महंत मानदास महाराज ने झंडी दिखा कर रवाना किया। झांकियों में भारत माता, सुदामा कृष्ण, राधा गोविन्द, शिव शंकर, हनुमान की जीवंत झांकियां शामिल थी। मंडी परिसर में परिषद् की ओर से आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए परिषद् के विभाग मंत्री केदारमल टांक ने कहा कि हिन्दू संगठन व एकता के माध्यम से ही देश पुन:परम वैभव को प्राप्त कर सकता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मानदास महाराज ने लोगों से गौ सेवा करने की बात कही। मंच संचालन राजेश सवाईका ने किया। इस अवसर पर परिषद् के जिला अध्यक्ष पूरणमल भरगड, चंद्रशेखर, राजेश मोरीजावाला, विजय सोनी, सुनील चौधरी, सतनाम सिंह, अरूण सैनी, सुरेश मौठूका, भाजपा नगरअध्यक्ष रघुवीर गोयल, रतनदास महाराज, गुरूदास महाराज सहित कई लोग उपस्थित थे।
फ ोटो- केटीपीए- परिषद् द्वारा निकाली गई झांकियां
Aaj Ki Delhi.in/ The 24x7 news/ Indian news Online/ Prime News.live/Astro Dharm/ Yograaj Sharma/ 7011490810
Post A Comment:
0 comments: