कोटपूतली। मनुष्य अगर सच्चे मन से भगवान कृष्ण की भक्ति करे तो ना केवल अज्ञानता मे हुए पापों का निवारण होता बल्कि जीवन भक्ति रूपी अमृत मे लीन हो जाता है। यह बात शनिवार को समीप के ग्राम चतुर्भूज के ध्यान जी महाराज की तपोस्थली श्री सीताराम मंदिर मे चल रही श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा वाचक बंशीवाले महाराज ने कही। महाराज शनिवार को गोवर्धन एवं कृष्ण बाल लीला प्रंसग का वर्णन करते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने वृजवासियों क ी रक्षा करने के लिए खुद भृृगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया। उन्होने कहा कि जब भी भक्त सच्चे मन से भगवान को याद करता है तो निश्चत वो उसकी रक्षा करते है। मंदिर मंहत रामरतन दास ने बताया कि 7 जुलाई को कथा स्थल पर हवन,संत सम्मेलन एवं विशाल भण्डारा होगा। इस अवसर पर सताईसा मंडल अध्यक्ष ृमंहत
फोटो-केटीपी ए-भागवत कथा श्रवण करती महिलाएं व कथा करते महाराज।


मानदासमहाराज,रामेश्वरदास,गुरूदास,मक्खनदास,कृष्णदास,सीतारामदास,पंडित सतीश शर्मा,चन्द्रशेखर शर्मा,बगुला प्रसाद स्वामी,पूरण भरगड़ व रामकरण सहित बडी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।

संवाददाता - अनिल कुमार शर्मा ( कमल )
कोटपुतली
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: