भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज समपत्ति ट्रस्ट द्वारा बडे मंदिर के पीछे स्थित गोपालद्वारा मंदिर में संत विद्यानन्द महाराज के सानिध्य में 300 तुलसी के पोधे वितरित किये गये।इस मौेके पर तुलसी पैोधा वितरित करते हुए संत विद्यानन्द महाराज ने कहा कि तुलसी का पौधा औेषधीय होने के साथ साथ पूजनीय भी हैे। घर में तुलसी का पौधा स्थापित करने से वहां लक्ष्मी का वास होता हैे।
संवाददाता - पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा
Post A Comment:
0 comments: