जयपुर। पंखा कालवाड़ रोड,झोटवाड़ा स्थित शनिश्चर देव का 51 वां जन्मोत्सव
शक्रवार को मंदिर परिसर में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर का
भव्य श्रंगार करने के साथ यहां पर सुबह शनिदेव की विशेष पूजा -अर्चना की
जाएगी। कार्यक्रम संयोजक छोटीलाल नाटाणी ने बताया कि मंदिर में शनिदेव की मूति
का 51 वां जन्मोत्सव समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शनिदेव की
मूर्ति की फूलों की मनोहर झांकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर शाम को होने वाली
विशाल भजन संध्या में प्रदेश और देश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देगे।
कार्यक्रम में दिल्ली से नाथूलाल चाचा, भजन गायिका हेमलता अरोड़ा,गोविंद शर्मा
(मामा) जयपुर के साथ हरियाणा और कई कलाकार अपने भजनों से श्रद्धालुओं को
मंत्रमुग्ध करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: