हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमन्त शोभायात्रा समिति द्वारा  15 अप्रेल, 2014 मंगलवार को हनुमान जी महाराज की विशाल शोभायात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से रवाना होकर जौहरी बाजार, त्रिपोलिया, किशनपोल, इन्दिरा बाजार, खजाने वालांे के रास्ते से होकर चांदपोल हनुमान मंदिर पहुँचकर सम्पन्न होगी।
    श्री हनुमन्त शोभायात्रा के संयोजक धु्रवदास अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि  29 वर्षों से निरन्तर आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा का सांगानेरी गेट, हनुमान मंदिर पर श्री अलबेली शरण जी महाराज, पूर्व सांसद  रामदास अग्रवाल एवं गोपाल शर्मा (सम्पादक, महानगर टाईम्स) आरती उतार कर शोभायात्रा को सांय 6ः00 बजे सांगानेरी गेट हनुमान जी के मंदिर से रवाना करेंगे।
    शोभायात्रा में स्वर्ण मंडित, बांये हाथ से आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी के चित्र तथा जयपुर के प्रमुख हनुमान मंदिरों की झांकियाँ एवं इलेक्ट्रोनिक झांकीयों में श्री हनुमानजी महाराज की झांकी, श्री राम दरबार की झांकी, शिवजी की झांकी एवं विभिन्न मन्दिरों की झांकियाँ एवं मनोहारी झांकियों के साथ ही झूमर सेट से सुसज्जित ऊँट, घोड़ों के लवाजमे के साथ कुल 25 झांकियाँ होंगी।  जयपुर के प्रसिद्ध जिया बैण्ड के साथ 5 अन्य बैण्ड, जहाँ अपनी कला बिखेरेंगे वहीं बलवंत व्यायाम शाला के पहलवान अपने करतब दिखायेंगे।  शोभायात्रा मार्ग पर बनाये गये विशेष मंचों पर शिक्षा मंत्री  कालीचरण सर्राफ, समाज कल्याण मंत्री  अरूण चतुर्वेदी, विधायक मोहनलाल गुप्ता,  सुरेन्द्र पारीक,  अशोक परनामी,  नरपत सिंह राजवी, पूर्व शिक्षा मंत्री  बृजकिशोर षर्मा एवं महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, उपमहापौर मनीष पारीक हनुमान जी की आरती उतारेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संस्थाऐं भी यात्रा मार्ग पर स्थान-स्थान पर हनुमान जी की आरती उतारेंगी।  यात्रा मार्ग में स्थित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं प्रमुख लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं तथा शोभायात्रा के प्रचार-प्रसार के लिये प्रमुख स्थानों-मंदिरों पर होर्डिंग्स लगाये जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोग हनुमान जी का आषीर्वाद प्राप्त कर सकें।


Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: